भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर :Geography

📝 भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : Geography

📝 वायुमण्डल। विश्व का भूगोल


☛ वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है-जलवाष्प

☛ वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है? -नाइट्रोजन

☛ वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है? -ऑर्गन

☛ वायुमण्डल मुख्यत: गर्म होता है-पृथ्वी से विकिरण द्वारा

☛ वायुमण्डल की गैसों की बढ़ती मात्रा का क्रम है-ओजोन, कार्बन डाइऑक्साइड, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन

☛ कौन-सी गैस ग्रीन हाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?-co

☛ सूर्य की तीव्र किरणों द्वारा झुलसने से वायुमण्डल की कौन-सी गैस हमारी रक्षा करती है?-ओजोन

☛ भू-पृष्ठ से परावर्तित अवरक्त विकिरण के अवशोषण द्वारा भू-वायुमण्डल के तापमान में वृद्धि की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -ग्रीन हाउस प्रभाव

☛ वायुमण्डल में नाइट्रोजन की प्रतिशतता है-78%

☛ पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है -क्षोभ मण्डल, समताप मण्डल, मध्य मण्डल, आयन मण्डल

☛ किस मण्डल को संवहन मण्डल भी कहा जाता है? -क्षोभ मण्डल

☛ क्षोभ मण्डल वायुमण्डल की सबसे तप्त परत है, क्योंकि-यह पृथ्वी के पृष्ठ से तप्त हो जाती है

☛ क्षोभ मण्डल एवं समताप मण्डल के बीच स्थित संक्रमण क्षेत्र को क्या कहा जाता है?-मध्य सीमा

☛ पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है? -क्षोभ मण्डल

☛ वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन किसके कारण होते हैं?-क्षोभ मण्डल

☛ मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है? -क्षोभ मण्डल

☛ वायुमण्डल की किस सतह में तापमान में बहुत अधिक उतार-चढ़ाव नहीं होता?-समताप मण्डल

☛ ओजोन परत पायी जाती है ।-समताप मण्डल में

☛ बाहरी वायुमण्डल में ओजोन की परत हमारी मदद करती है-पराबैंगनी किरणों का अवशोषण करने में

☛ समुद्रतल पर औसत वायुदाब कितना होता है? -1013.25 मिलीबार

☛ वायुदाब प्राय: सर्वाधिक होता है जब वायु होती है -ठण्डी तथा शुष्क

☛ वायुदाब में अचानक आने वाली कमी किसका सूचक होती है?-तूफानी मौसम

☛ सामान्य वायुदाब पाया जाता है-सागर तल पर

☛ ग्लोब पर दाब कटिबंधों (pressure belts) की संख्या कितनी है? -7

☛ विषुवतीय निम्न दाब पेटी का विस्तार विषुवत रेखा के दोनों ओर कितने अक्षांश तक मिलता है?-5°

✅ पवन


☛ व्यापारिक हवाएँ (Trade winds) किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती हैं? -अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर

☛ उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली पवनें होती हैं-व्यापारिक पवनें

☛ पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवन क्या कहलाती है?-सनातनी पवन

☛ व्यापारिक पवनें कहाँ से चलती हैं?-उपोष्ण उच्च दाब से

☛ वे नियमित हवाएँ जो कि ‘गरजता चालीसा’, ‘प्रचण्ड पचासा’ तथा . ‘चीखता साठा’ के उपनाम से जानी जाती हैं, किस प्रकार की हवाएँ हैं?-पछुआ

☛ दहाड़ता चालीसा क्या है? -दक्षिणी गोलार्द्ध में 40° अक्षांश के पास चलने वाली तेज हवा

☛ भयंकर पचासा चलते हैं-50° दक्षिणी अक्षांश पर

☛ मानसूनी हवाएँ.-उच्च दाब क्षेत्र से निम्न दाब क्षेत्र की ओर चलती हैं

☛ आल्पस पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है? -फॉन

☛ रॉकी पर्वत के पूर्वी ढालों पर उतरने वाली हवा को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में क्या कहा जाता है?-चिनक

☛ कौन-सी वायु स्विटजरलैंड में उत्तरी आल्पस के विमुख ढाल पर बहती है?-फॉन

☛ पछुआ हवाएँ वे हवाएँ हैं, जो बहती हैं-भूमध्य रेखा के 30-60°उत्तर-दक्षिण अक्षांश रेखाओं के मध्य

☛ समुद्री समीर बहती है-दिन के समय

☛ वायुमण्डलीय हवा पृथ्वी पर रखी जाती है -पृथ्वी के घूर्णन द्वारा

Related Posts

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *