प्रश्न 1: हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे ‘CBSE’ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
उत्तर – निधि छिब्बर
प्रश्न 2: हाल ही में दूसरे वैश्विक कोविड़ वर्चुअल शिखर सम्मेलन 2022 की अध्यक्षता किसने की है ?
उत्तर –जो बाइडन
प्रश्न 3: किस बैंक ने हाल ही में ”सीमा व्यापार वित्त सेवा” शुरू की है ?
उत्तर – यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
प्रश्न 4: किसने हाल ही में CII के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला है ?
उत्तर– संजीव बजाज
प्रश्न 5: हाल ही में ”त्रिसूर पुरम महोत्सव 2022′ कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर – केरल
प्रश्न 6 : हाल ही में फ़ोर्ब्स की हाईएस्ट पैड एथलीटों की सूची में कौन शीर्ष पर रहा है ?
उत्तर – लियोनल मेसी
प्रश्न 7:हाल ही में ‘कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय’ने किसके साथ समझौता किया है ?
उत्तर –UNDP
प्रश्न 8: हाल ही में किसे श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है ?
उत्तर -रानिल विक्रमसिंघे
प्रश्न 9:हाल ही में “ट्रंपलटन पुरस्कार 2022′ से किसे सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – फ्रैंक विल्जेक
प्रश्न 10: हाल ही में फिलीपींस देश के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता है ?
उत्तर : मार्कोस जूनियर
संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ?
उतर -राष्ट्रपति
एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ?
उतर – क्रिकेट
वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ?
उतर – ओजोन
ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ?
उतर -अजमेर
सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ?
उतर -कलिंग युद्ध
भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ?
उतर – भारतीय रिज़र्व बैंक
सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ?
उतर -हैदराबाद
भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ?
उतर – ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?
उतर – नील
किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ?
उतर –40 डिग्री
कांसा किसकी मिश्रधातु है ?
उतर – तांबा और टिन
दिलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ?
उतर -क्रिकेट
LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ?
उतर -Liqified Petroleum Gas
गीता रहस्य पुस्तक किसने लिखी ?
उतर – बाल गंगाधर तिलक
राज्यसभा के कितने सदस्यों का चुनाव हर 2 वर्ष बाद होता है ?
उतर – एक-तिहाई
अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष होता है ?
उतर – चार वर्ष
किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ?
उतर -काली मिट्टी
लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ?
उतर – लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण
भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ?
उतर -51%
भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
उतर -झूम खेती
2 Comments