Civil Service GK And Current affairs भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
1 रुपए का सर्वप्रथम अवमूल्यन कब हुआ
Ans. 20 सितंबर, 1949
2 दूसरी बार रुपए का अवमूल्यन कब हुआ
Ans. 6 जून, 1966
3 रुपए का तीसरी बार अवमूल्यन कब हुआ
Ans. 1 जुलाई, 1991
4 विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं
Ans. नोस्ट्रो एकाउंट्स
5 भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है
Ans. थोक मूल्य सूचकांक
6 किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है तथा वस्तुओं एवं सेवाओं की कीमतों में गिरावट होती है
Ans. मुद्रा संकुचन या अवस्फीति
7 मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जान-बूझकर मुद्रा की मात्रा कम करने का क्या कहते हैं
Ans. मुद्रा अपस्फीति
8 सकल घरेलू (जीडीपी) में कृषि एवं संबंध क्षेत्र का हिस्सा कितना है
Ans. 13.67 प्रतिशत
9 1950-51 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था Ans. 52.2 प्रतिशत
10 रबी की फसलों की बुआई कब की जाती है
Ans. अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान Part -2
1 रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
2 खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है
Ans. जून-जुलाई
3 खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
4 जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है
Ans. मार्च से जुलाई के मध्य
5 जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है
Ans. तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
6 व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं
Ans. कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
7 भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है
Ans. चावल
8 देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है
Ans. नाइट्रोजनी
9 विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है
Ans. भारत
10 रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Ans. चौथा
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान Part -2
1 रबी की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. गेहूँ, जौ, चना मटर, सरसों व आलू आदि
2 खरीफ की फसलों की बुआई कब की जाती है
Ans. जून-जुलाई
3 खरीफ की फसलों में कौन-सी फसलें आती हैं
Ans. ज्वार, बाजरा, मक्का, तिल, मूँगफली, अरहर आदि
4 जायद की फसलों को कब पैदा किया जाता है
Ans. मार्च से जुलाई के मध्य
5 जायद की फसलों में कौन-सी फसलें आती है
Ans. तरबूज, खरबूज, ककड़ी तथा पशुचारा
6 व्यापारिक या नकदी फसलें कौन-सी होती हैं
Ans. कपास, गन्ना, तिलहन, चाय, जूट तथा तंबाकू
7 भारत में सर्वाधिक मात्रा में खाद्यान्न का उत्पादन होता है
Ans. चावल
8 देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का सर्वाधिक उपयोग होता है
Ans. नाइट्रोजनी
9 विश्व में मसलों के सबसे बड़े उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यात्क होने का गौरव किस देश को प्राप्त है
Ans. भारत
10 रबड़ के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है
Ans. चौथा
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान Part -4
1 विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देश कौन-सा है
Ans. भारत
2 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम कब शुरू किया गया
Ans. 1970
3 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम किसके उत्पादन में बढ़ोतरी से संबंधित है
Ans. दूध
4 ‘ऑपरेशन फ्लड’ कार्यक्रम के सूत्रधार कौन थे
Ans. डॉ. वर्गीज कूरियन
5 विश्व में समुद्री मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
Ans. छठा
6 विश्व में अंतर्देशीय मत्स्य उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है
Ans. दूसरा
7 मोती देने वाली मछलियाँ कहाँ पकड़ी जाती हैं
Ans. मन्नार की खाड़ी
8 सर्वाधिक समुद्री मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती हैं
Ans. गुजरात
9 ताजे पानी की सर्वाधिक मछलियाँ किस राज्य में पकड़ी जाती है
Ans. पश्चिम बंगाल
10 कुल मछली उत्पादन में कौन-सा राज्य पहले स्थान पर है
Ans. पश्चिम बंगाल
Civil Service GK And Current affairs 🥇:
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान Part-5
1 श्वेत क्रांति किससे संबंधित है
Ans. दूग्ध उत्पादन से
2 पीली क्रांति किससे संबंधित है
Ans. तिलहन उत्पादन से
3 भारत में सबसे पहले किस बैंक की स्थापना की गई
Ans. बैंक ऑफ हिंदुस्तान
4 बैंक ऑफ हिंदुस्तान की स्थापना कब की गई
Ans. 1770
5 बैंक ऑफ बंगाल की स्थापना कब की गई
Ans. 1806
6 बैंक ऑफ बांबे की स्थापना कब की गई
Ans. 1840
7 बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना कब की गई
Ans. 1843
8 बैंक ऑफ मद्रास, बैंक ऑफ बांबे व बैंक ऑफ बंगाल को आपस में विलय करके किस बैंक की स्थापना की गई
Ans. इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
9 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना कब की गई
Ans. 1921
10 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
Ans. 1955
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान Part-6
1 इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया को नया नाम क्या दिया गया
Ans. भारतीय स्टेट बैंक
2 इलाहाबाद बैंक की स्थापना कब की गई
Ans. 1865
3 भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक कौन-सा था
Ans. अवध कॉमर्शियल बैंक
4 अवध कॉमर्शियल बैंक की स्थापना कब की गई थी
Ans. 1881
5 पूर्णरूपेण भारतीयों का पहला बैंक कौन-सा था
Ans. पंजाब नेशनल बैंक
6 भारतीय रिजर्व बैंक ने कार्य करना कब शुरू किया
Ans. 1 अप्रैल, 1935
7 भारतीय बैंकिंग अधिनियम पारित कब किया गया
Ans. 1949
8 6 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया
Ans. 1980
9 भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूची में सम्मिलित बैंकों को क्या कहते हैं
Ans. अनुसूचित बैंक
10 किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर निजी क्षेत्र में बैंक स्थापित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई
Ans. नरसिंहमन समिति
Civil Service GK And Current affairs 🥇:
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
1 भारतीय ऋण गारंटी निगम की स्थापना कब की गई
Ans. 1971
2 भारतीय ऋण गांरटी निमग का नाम बदलकर जमाराशि बीमा एंव ऋंण गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कब किया गया
Ans. 1978
3 भारतीय रिजर्व बैंक ने बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों का विनियमन कब समाप्त कर दिया
Ans. 25 अक्टूबर, 2011
4 भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक वर्तमान में कितने हैं
Ans. पाँच
5 भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं
Ans. स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला व स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
6 भारतीय स्टेट बैंक के किन सहयोगी बैंकों के उसमें विलय कर दिया गया है
Ans. स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र और स्टेट बैंक ऑफ इंदौर
7 नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फड्स ट्रांसफर (एनईएफटी) देश में कब शुरु की गई
Ans. अक्टूबर, 2005
8 भारतीय प्रतिभूति व्यापार निगम की स्थापना कब की गई
Ans. 1994
9 भारत की पहली डिपॉजिटरी नेशनल सिक्यूरिटीज डिपॉजिटरी लि. (NSDL) की स्थापना कब की गई
Ans. 8 नवंबर, 1996
10 देश की दूसरी डिपॉजिटरी सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लि. (CDSL) की स्थापना कब की गई
Ans. फरवरी, 1998
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
1 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था
Ans. द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
2 बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया
Ans. 1986-87
3 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है
Ans. 30
4 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई
Ans. 12 अप्रैल, 1988
5 सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया
Ans. 1992
6 भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया
Ans. 15 जुलाई, 2010
7 डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं
Ans. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
8 इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है
Ans. नासिक रोड (महाराष्ट्र)
9 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं
Ans. करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
10 सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है
Ans. होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
- सरकारी टकसालें किन शहरों में स्थित हैं
Ans. मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद तथा नोएडा - छठी पंचवर्षीय योजना कब समाप्त कर दी गई
Ans. 1980 - जनता पार्टी सरकार द्वारा पेश छठी योजना को किस सरकार ने समय से पहले ही समाप्त कर दिया
Ans. कांग्रेस सरकार - कांग्रेस सरकार द्वारा लागू छठी पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या निश्चित की गई
Ans. 1980-85 - छठी पंचवर्षीय योजना में किस पर विशेष बल दिया गया
Ans. गरीबी निवारण तथा रोगजार सृजन - किस पंचवर्षीय योजना के दौरान रोजगार मापने के लिए ‘मानक व्यक्ति वर्ष’ (Standard Person Year) को अपनाया गया
Ans. छठी - ग्रामीण बेरोजगारी उन्मूलन से संबंधित कार्यक्रम IRDP, NREP, TRYSEM, DWACRA, RLEGP किस योजना में लागू किए गए
Ans. छठी - किस योजना के दौरान ‘गरीबी रेखा’ को ग्रामीण क्षेत्र में प्रति व्यक्ति 2,400 कैलौरी तथा शहरी क्षेत्र में 2,100 कैलोरी के रूप में परिभाषित किया गया
Ans. छठी - कौन-सी योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी
Ans. छठी - किस योजना 15 वर्ष की दीर्घ अवधि को ध्यान में रखकर बनाई गई थी
Ans. छठी
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
1 किस योजना को Perspective Planning कहा जाता है
Ans. छठी
2 सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
Ans. 1986-91
3 सातवीं योजना का प्रमुख उद्देश्य क्या था
Ans. आधुनिकीकरण
4 कौन-सी योजना उदारीकृत अर्थव्यवस्था के रूप में वर्णित ‘जॉन डब्ल्यू. मुलर’ मॉडल पर आधारित थी
Ans. आठवीं
5 आठवीं पंचवर्षीय योजना का कला क्या था
Ans. 1992-97
6 आठवीं पंचवर्षीय योजना पहले कब से लागू होनी थी
Ans. 1990
7 देश में योजनाविहीन वर्ष कौन से रहे
Ans. 1990-91 एवं 1991-92
8 किस योजना में विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए ‘मानव संसाधन विकास’ को मूलभूत उद्देश्य माना गया
Ans. आठवीं
9 नवीं पंचवर्षीय योजना की समयावधि क्या रही
Ans. 1997-2002
10 दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या थी
Ans. 2002-2007
भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान
1 दसवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था
Ans. 21वीं शताब्दी में भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाना
2 11वीं पंचवर्षीय योजना कब से कब तक लागू रही
Ans. 2007-2012
3 राष्ट्रीय विकास परिषद् (एनडीसी) की 57वीं बैठक में 12वीं पंचवर्षीय योजना को अंतिम मंजूरी कब दी गई
Ans. 26 दिसंबर, 2012
4 आधुनिक भारत में बजट की परंपरा की शुरुआत करने का श्रेय किसे जाता है
Ans. जेम्स विल्सन
5 1921 में किस समिति की रिपोर्ट के आधार पर सामान्य बजट से रेलवे बजट को अलग कर दिया गया
Ans. अकबर्थ समिति
6 अविभाजित भारत का पहला बजट 1946 में किसने प्रस्तुत किया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी
7 स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब प्रस्तुत किया गया
Ans. 26 नवंबर, 1947
8 स्वतंत्र भारत का पहला बजट किसने प्रस्तुत किया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी
9 स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट कब प्रस्तुत किया गया
Ans. 1948-1949
10 स्वतंत्र भारत का पहला पूर्णकालिक बजट किसने प्रस्तुत किया
Ans. आर. के. षणमुखम शेट्टी