कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे|
डेली अपडेट्स CA ➪ Current affairs which will not be found in guides. Daily Updates CA
📖 कर्रेंट अफेयर्स जो गाइडों में नहीं मिलेंगे।
📘 डेली अपडेट्स CA ➪ 05 मई 2022 Current affairs which will not be found in guides. Daily Updates CA ▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
Q.1 कोयला खदान दिवस मई में किस तारीख को मनाया जाता है?
Ans. 4 मई –
औद्योगिक क्रांति के कुछ महान अनसुने नायकों की कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए तथा उन्हें धन्यवाद करने के लिए कोयला खदान दिवस अथवा कोयला क्रांति दिवस मनाया जाता है।
Q.2 अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने हाल ही स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कौनसा कारोबार खरीद लिया है?
Ans. कोहिनूर ब्रांड चावल –
3 मई को अडानी समूह की कंपनी अडानी विलमर ने कहा की उसने स्विट्जरलैंड की कंपनी मैककोरमिक से कोहिनूर ब्रांड चावल का कारोबार खरीद लिया है।
Q.3 निम्नलिखित में से कौन वेस्टइंडीज के वनडे और टी20 के नए कप्तान बने?
Ans. निकोलस पूरन –
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने हाल ही में घोषणा की निकोलस पूरन अब सीमित ओवर क्रिकेट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे। शाई होप को वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।
Q.4 हाल ही किस महिला का निधन हो गया जिन्हें क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी?
Ans. रेजीन जिल्बरबर्ग –
डिस्कोथेक संस्कृति को जन्म वाली जिन्हें ‘क्वीन ऑफ नाइट’ की उपाधि मिली थी का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह फ्रांसीसी अभिनेत्री भी रहीं है।
Q.5 मध्य प्रदेश, भोपाल में आयोजित 4 मई 2022 को एक कार्यक्रम में किसे डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 से सम्मानित किया जायेगा?
Ans. प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार –
इसमें डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2018-19 प्रो रविन्द्र कोरिसेट्टार को सम्मानित किया जाएगा.
Q.6 पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का हाल ही कहा पर शुभारंभ हुआ?
Ans. जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में –
जबलपुर में शहीद स्मारक गोलबाजार में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव व विश्वशांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ।
Q.7 निम्नलिखित में से 4 मई को कौनसा दिवस मनाया जाता है?
Ans. अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस –
इसका उद्देश्य अग्निशामकों को सम्मानित करना है जो अपनी जान जोखिम में डाल कर दूसरों को बचाते हैं। यह दिवस हर वर्ष 4 मई को मनाया जाता है.
Q.8 वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किस राज्य की उत्तर पश्चिमी रेलवे पर किया जाएगा?
Ans. राजस्थान –
राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल पर पांच मई को वर्चुअल पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा।
Q.9 डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 से 4 मई 2022 को आयोजित मध्य प्रदेश, भोपाल कार्यक्रम में किसे सम्मानित किया जायेगा?
Ans. डा. नारायण व्यास –
डा. विष्णु श्रीधर वाकणकर राष्ट्रीय सम्मान वर्ष 2019-20 डा. नारायण व्यास को सम्मानित किया जायेगा यह सम्मान उन्हें मुख्य अतिथि मंत्री उषा बाबू सिंह ठाकुर द्वारा प्रदान किया जाएगा।
Q.10 मद्रास उच्च न्यायालय ने किस इकाई को ‘जीवित प्राणी’ घोषित करने के लिए “माता-पिता के अधिकार क्षेत्र” का उपयोग किया है –
उत्तर : प्रकृति मां-
मद्रास उच्च न्यायालय ने एक जीवित व्यक्ति के सभी संबंधित अधिकारों, कर्तव्यों और देनदारियों के साथ प्रकृति मां (Mother Nature) को एक जीवित प्राणी घोषित करने के लिए “माता-पिता के अधिकार क्षेत्र” (parens patriae jurisdiction) का आह्वान किया है। यह आदेश एक अधिकारी की याचिका का जवाब देते हुए लिखा गया था, जिसने कथित तौर पर ‘वन भूमि’ के रूप में वर्गीकृत सरकारी भूमि के लिए भूमि विलेख (land deed) देने के लिए उसके खिलाफ कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा कि प्रकृति के अंधाधुंध विनाश से वनस्पतियों और जीवों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।
Q.11 हाल ही में (अप्रैल 2022 में) दूसरी बार व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2022 किसने जीता –
उत्तर : चारुदत्त मिश्रा-
प्रसिद्ध संरक्षणवादी और हिम तेंदुए विशेषज्ञ चारुदत्त मिश्रा को अफगानिस्तान, चीन और रूस सहित 12 हिम तेंदुए रेंज देशों में उनके काम के लिए व्हिटली फंड फॉर नेचर (WFN) के व्हिटली गोल्ड अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है।
Q.12 कौन सा केंद्रीय मंत्रालय Open Network for Digital Commerce (ONDC) के पायलट चरण से जुड़ा है –
उत्तर : वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय-
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने Open Network for Digital Commerce (ONDC) के पायलट चरण का शुभारंभ किया। यह देश में डिजिटल कॉमर्स की पैठ बढ़ाने के लिए डिजिटल कॉमर्स के लोकतंत्रीकरण का मार्ग प्रशस्त करने के लिए विश्व स्तर पर अपनी तरह की पहली पहल है। इस पहल का उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक नेटवर्क के माध्यम से वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एक खुले मंच को बढ़ावा देना है।
Read Also This
- छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( CG TET ) में हर साल पूछे जाने वाले प्रश्न
- INDIAN CONSTITUTION: भारतीय संविधान व्यापक अर्थों में एक सार्वभौमिक संविधान है। स्पष्ट कीजिये।
- Important questions and answers related to the revolution of 1857 AD|| 1857 ई. के क्रांति से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
- भारतीय भूगोल से सम्बन्धित टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर : Geography
- CG Vyapam Teacher Recruitment छत्तीसगढ़ शिक्षक 10000 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती वेतन 35,000
- CG Panchayat Bharti 2022 | CG पंचायत विभाग में विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती वेतन 35,000
- CG Teacher 10000 Post Vacancy छत्तीसगढ़ शिक्षक 10000 से अधिक पदों पर सरकारी नौकरी भर्ती वेतन 35,000
- CG BED Merit List 2022 :- छत्तीसगढ़ BED पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रथम मेरिट सूची और कटऑफ जारी कर दिया गया
- CG CAF BHARTI 2022-23 | छत्तीसगढ़ में CAF की कुल रिक्त 6000 पदों पर होगी सीधी भर्ती , ऑनलाइन आवेदन तिथि जारी
- Surajpur Chhattisgarh Job Vacancies 2022 Notification invites Applications surajpur.gov.in