Current affair ||05 मई 2022

╔═══════════════════╗
📚 डेली करेंट अफेयर्स | 05-05-2022 📚
╚═══════════════════╝▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर शोल्ज ने हरित और सतत विकास साझेदारी के लिए संयुक्त घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर किए
  2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेते फ्रेडेरिक्‍सन ने कोपेनहेगन में प्रतिनिधिमंडल स्‍तर की वार्ता की
  3. राजस्थान के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महेश नगर हॉल्ट’ कर दिया गया
  4. छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘मुख्यमंत्री मितान योजना’- सार्वजनिक सेवाओं की डोरस्टेप डिलीवरी के लिए एक योजना शुरू की
  5. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने नई दिल्ली के रोहिणी में भगवान महावीर सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी
  6. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) बेंगलुरु परिसर का उद्घाटन किया
  7. सरकार ने स्थानीय किराना स्टोरों को ऑनबोर्ड करने के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ‘ONDC’ लॉन्च किया
  8. MoPSW कोचीन शिपयार्ड में भारत के पहले स्वदेशी हाइड्रोजन-ईंधन वाले इलेक्ट्रिक वेसल का निर्माण करेगा
  9. INS घड़ियाल ने मिशन सागर IX के तहत श्रीलंका को महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की
  10. इंडियन बैंक ने WAVE परियोजना के तहत अपना पहला डिजिटल उत्पाद PAPL लॉन्च किया
  11. रेलिगेयर ब्रोकिंग ने ग्रामीण भारत में डीमैट खाते खोलने में मदद के लिए स्पाइस मनी के साथ साझेदारी की
  12. गगनयान मानव रहित मॉड्यूल 170x408km में इंजेक्ट किया जाएगा
  13. BHEL ने एकीकृत विद्युत प्रणोदन प्रणाली के विकास के लिए GE पावर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
  14. रशीद किदवई ने “लीडर, पॉलिटिशियन, सिटिजन” नामक एक नई पुस्तक लिखी
  15. आस्‍ट्रेलिया में सेंट्रल बैंक ने एक दशक से अधिक समय बाद ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की
  16. हर्षदा शरद गरुड ने जूनियर विश्व भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला भारोत्तोलक
  17. केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह बेंगलुरु में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन समारोह में मुख्य अतिथी के रूप में शामिल हुए
  18. बिस्वा भूषण हरिचंदन ने KRBHN चक्रवर्ती द्वारा लिखित ‘परमधर्म’नामक पुस्तक का विमोचन किया
  19. भारत और जर्मनी के बीच इंडो-जर्मन ग्रीन हाइड्रोजन टास्क फोर्स पर आशय की एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
  20. एमपीसी के पदेन सदस्य के रूप में राजीव रंजन के नामांकन को आरबीआई बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
  21. एफएओ का प्रमुख प्रकाशन “द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स फॉरेस्ट” (SOFO) 2 मई को जारी किया गया।
  22. पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया।
  23. अमित शाह ने नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (NATGRID) बेंगलुरु परिसर का उद्घाटन किया।
  24. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने 5 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक ऑपरेशन सतर्क के तहत केंद्रित प्रयास किये।
  25. सी-डॉट और सी-डैक के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
  26. जैन यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 जीता।
  27. नीतीश कुमार ने बिहार के पहले ग्रीनफील्ड इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया।
  28. भारतीय रेलवे ने ‘श्रेष्ठ’ लखनऊ को बंद करने की घोषणा की।
  29. प्रधानमंत्री कनाडा के सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र में सरदार पटेल की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल हुए।

■ हाल ही में किस राज्य में त्रिशक्ति कोर पूर्व कृपाण शक्ति का आयोजन किया हैं?- पश्चिम बंगाल
Recently in which state Trishakti Corps has organized the East Kirpan Shakti? – West Bengal

■ हाल ही में किस राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में ‘ईशान मंथन’ महोत्सव का आयोजन किया गया हैं?- नई दिल्ली
In which state and union territory ‘Ishaan Manthan’ festival has been organized recently? – New Delhi

■ हाल ही में किस मंत्रालय ने नई दिल्ली में डेफकनेक्ट 2.0 का आयोजन किया हैं?- रक्षा मंत्रालय
Which ministry has recently organized DeafConnect 2.0 in New Delhi? – Defense Ministry

■ हाल ही में किस राज्य में विश्व संगीत तानसेन उत्सव का आयोजन किया गया हैं?- मध्यप्रदेश
Recently in which state World Sangeet Tansen Utsav has been organized?- Madhya Pradesh

■ हाल ही में किसे 2022-23 के लिए नैसकॉम का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया हैं?- कृष्णन रामानुजम
Recently who has been appointed as the chairperson of NASSCOM for 2022-23? – Krishnan Ramanujam

■ हाल ही मे किसे हज समिति का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया हैं?- ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी
Who has been elected as the chairman of Haj Committee recently? – A.P. abdulkutty

■ किसे राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के नए निदेशक नियुक्त किया गया हैं?- दिनेश प्रसाद सकलानी
Who has been appointed as the new Director of National Council of Educational Research and Training?- Dinesh Prasad Saklani

■ किसे ऑयल इंडिया लिमिटेड के अगले अध्यक्ष और एमडी नियुक्त किया गया हैं?- रंजीत रथ
Who has been appointed as the next Chairman and MD of Oil India Limited?- Ranjit Rath

■ किस राज्य द्वारा 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी की जाएगी?- मेघालय
Which state will host the 83rd National Table Tennis Championship 2022?- Meghalaya

■ हाल ही में पहला खेलो इंडिया राष्ट्रीय रैंकिंग महिला तीरंदाजी टूर्नामेंट कहां आयोजित किया गया हैं?- जमशेदपुर
Where has the first Khelo India National Ranking Women’s Archery tournament been organized recently?- Jamshedpur

■ किस देश ने स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप 2023 की मेजबानी करने की घोषणा की हैं?- भारत
Which country has announced to host Street Child Cricket World Cup 2023? – India

■ हाल ही किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने प्रतिष्ठित रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट जीता हैं?- आर प्रज्ञानानंद
Which Indian chess player has recently won the prestigious Reykjavik Open Chess Tournament? – R Pragyanand

■ हाल ही में 19 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के मार्क को छूने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है?- रिलायंस
Recently became the first Indian company to touch the market valuation mark of Rs 19 lakh crore? – Reliance

■ हाल ही में तीन ट्रिलियन डाॅलर मार्केट केप हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी बनी हैं?- एप्पल
Recently became the first company in the world to achieve three trillion dollar market cap? – Apple

■ हाल ही में फीफा विश्व कप को स्पाॅन्सर करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी हैं?- बायजूज
Recently became the first Indian company to sponsor the FIFA World Cup? – Byju’s

■ हाल ही में किस सोशल मिडिया कंपनी ने ‘जागरूक वोटर’ अभियान शुरू किया गया हैं?- ट्विटर
Which social media company has recently launched ‘Aware Voter’ campaign? – Twitter

■ हाल ही मे जमशेदपुर में आयोजित सैफ अंडर 18 महिला फुटबाॅल चैंपियनशिप किस देश ने जीती हैं?- भारत
Which country has won the SAIF Under 18 Women’s Football Championship held in Jamshedpur recently? – India

■ किस राज्य द्वारा 83वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2022 की मेजबानी की जाएगी?- मेघालय
Which state will host the 83rd National Table Tennis Championship 2022?- Meghalaya

■ हाल ही में किस देश ने इंग्लैंड को हराकर महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 जीता हैं?- ऑस्ट्रेलिया
Which country has recently won the Women’s Cricket World Cup 2022 by defeating England? – Australia

■ हाल ही में किसने मियामी ओपन टेनिस खिताब 2022 जीता हैं?- इगा स्वित्येक
Who has recently won the Miami Open tennis title 2022? – Inga Svityek

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *